"शिक्षा"मनुष्य के जीवन का अनमोल उपहार है ,जो व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा दोनों बदल देती है और संस्कार जीवन का सार है ,जिसके माध्यम से मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है।
जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार दोनों का विकास होगा तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर हो सकेगा
नवकार इंटरनेशनल संस्थान का यही विजन है – "शिक्षा"के माध्यम से “संस्कार, सेवा और आध्यात्मिक चेतना से ओतप्रोत अच्छे नागरिक और समाज का निर्माण।
प्रेरणा स्त्रोत ( Inspiration)विजनरी
”श्री शांत क्रांति संघ के संस्थापक आचार्य श्री नानेश के सुशिष्य हुक्म गच्छ के नवम् आचार्य श्री विजय राज जी म.सा.के आज्ञानुवर्ती प्रेरणा स्त्रोत
* गणाधिपति श्री शान्ति मुनि जी म. सा .के सपने को साकार करने हेतु ,ये संस्थान संचालित है , जहाँ हर व्यक्ति धार्मिक जागरूकता, नैतिक मूल्यों और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से जुड़ा है.
जिन्हे भावनात्मक बुद्धिमत्ता ,लक्ष्य और दिशा ,स्थिर प्रशासन , सुरक्षित और संगठित नेतृत्व से सदैव आगे चलना है।
"यह शुद्ध शाकाहार और व्यसन मुक्त परिसर "
संस्थान का सपना है कि "शिक्षा" केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रहे, बल्कि आत्म चिंतन द्वारा जीवन मूल्यों,और मानवीय संवेदनाओं का स्रोत बने। हम एक ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहाँ हर व्यक्ति प्यार, सम्मान, ज्ञान, विज्ञान, मानवता, दया,*जैसे बहुमूल्य उत्कृष्ट गुण विकसित कर पाए जो बौद्धिक एवं नैतिक विकास में सहायक हो, !!
**हमारा संकल्प है कि आठवीं कक्षा या उससे पहले से संस्थान में अध्ययनरत योग्य मेधावी विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा एवं आवासीय व्यवस्था हेतु स्कॉलरशिप दे कर उन्हें अपने उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करना ने संस्थान द्वारा योगदान करने का भरसक प्रयास रहेगा।
*" व्यसन मुक्त शाकाहारी छात्रावास
की स्थापना एवं संचालन संस्थान का अगला लक्ष है।
*सेवा ही धर्म है यह मानते हुए "सामाजिक कल्याण" के कार्यों में सक्रिय योगदान देना, स्वास्थ्य शिविर ,पर्यावरण संरक्षण,निर्धन,बेसहारा विधवा ,परित्यक्ता महिलाओं को रोज़गार प्रदान करने हेतु व्यवस्था करना और जरूरतमंदों की सहायता करना भी संस्थान की प्राथमिकता है।
एक आदर्श स्कूल
"शिक्षा बच्चों का जन्मसिद्ध अधिकार है" इस सोच को हम संस्थान में पूरी तरह से महत्व देते है इसलिए नवकार इंटरनेशनल स्कूल एक आदर्श विद्यालय की श्रेणी में आता है। जहाँ इस दिशा में हमारा प्रयास है हिंदी ,अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने और संस्कारित करने की सर्वोत्तम व्यवस्था योग्य शिक्षकों के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा और क्षमताओं को दुनिया के सामने लाने के लिए अच्छी सुविधाएँ उपलब्ध होगी --पुस्तकालय ,प्रयोगशाला ,खेल का मैदान , खेल कूद के साधन ,संगीत ,शारीरिक विकास के लिए व्यायाम की व्यवस्था, सुंदर और हाइजेनिक क्लास रूम्स ,चिकित्सा कक्ष ,स्मार्ट बोर्ड ,प्रोजेक्टर ,दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था ,सुगम ट्रांसपोर्टेशन ,इलाइब्रेरी ,एवं स्वच्छ शौचालय उपलब्ध है । बच्चों के समय समय पर स्वस्थ्य परिक्षण की व्यवस्था है।
मनोरंजन बच्चों के मानस में ऊर्जा का संचार करता है ,और खेल खेल में बच्चा आसानी से नई और सही सीख जाते है इसी बात को ध्यान में रख कर बच्चों के मनोरंजन एवं खेलकूद के साधनों की विद्यालय में यथा संभव पूरी व्यवस्था की गई है
" एक आदर्श विद्यालय नवकार इंटरनेशनल स्कूल "
We use cookies to analyze website traffic and optimize your website experience. By accepting our use of cookies, your data will be aggregated with all other user data.